आज समाज डिजिटल, अयोध्या :

UP Assembly Election 2022 में होने हैं लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से मतदाताओं को रिझाने में लग गई हैं। भाजपा, कांग्रेस, सपा के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी उत्तरप्रदेश में अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। इसी मकसद से दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और अरविंद केजरीवाल अयोध्या पहुंचे। यहां पर उन्होंने मंगलवार की सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने राम जन्मभूमि में भगवान राम की पूजा-अर्चना की।

UP Assembly Election 2022 खुद को बताया बहुत छोटा आदमी

दर्शन करने के बाद केजरीवाल ने जब पत्रकारों से बातचीत की तो उन्होंने खुद को आम आमदी के साथ जोड़ते हुए कहा कि कहा कि आज मुझे भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। मैं चाहता हूं कि यह सौभाग्य हर भारतवासी को प्राप्त हो। मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं लेकिन भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया, मेरे पास जो क्षमता और साधन है उनका मैं यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को दर्शन कराने में इस्तेमाल करूंगा।

UP Assembly Election 2022 यूपी में भी मुफ्त में कराएंगे तीर्थ यात्रा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम सभी लोगों को अयोध्या में राम जी के दर्शन मुफ्त में कराने की व्यवस्था करेंगे, जैसी हमने दिल्ली में की है।  सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में हम कल स्पेशल कैबिनेट बैठक में अयोध्या को भी जोड़ेंगे और अब दिल्ली के लोग अयोध्या में राम जन्मभूमि आकर यहां के दर्शन भी कर पाएंगे।