Aaj Samaj (आज समाज), UP Amroha Road Accident, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुए सड़क हादसे में बीजेपी नेत्री सरिता सिंह की जिंदा जलकर मौत हो गई। दुर्घटना सोमवार रात करीब एक बजे उस समय की है जब सरिता कार से नूरपुर से मुरादाबाद घर लौट रही थीं। इस बीच नौगावा सादात थाना अंतर्गत नूरपुर-मुरादाबाद रोड स्थित कुमखिया चौकी के सामने उनकी कार को बेकाबू अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही कार में लगी आग
टक्कर लगते ही कार को आग लग गई और बीजेपी नेत्री बुरी तरह झुलस गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सरिता सिंह को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरोंं ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सरिता सिंह अकेली थी और खुद ही कार चला रही थी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
परिवार वालों का फोन आने पर हुई पहचान
टक्कर से सरिता सिंह इतनी बुरी तरह झुलस गई थी कि उन्हें पहचानना मुश्किल था। जब सरिता के फोन पर उनके परिवार वालों का कॉल आया तब पुलिस उनकी पहचान कर पाई। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें :
- Dussehra 2023: देशभर में दशहरे की धूम, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी बधाई, पंचकूला में बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा रावण
- Kartarpur Corridor Unites: भारत-पाक बंटवारे के दौरान बिछड़े चचेरे भाई-बहन सोशल मीडिया के जरिए 7 साल बाद मिले
- Weather Report: उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और पूर्वोत्तर में बारिश का अनुमान, ‘हामून’ का भी अलर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook