UP Accident: मिर्जापुर में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 10 मजदूरों की मौत, पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

0
168
UP Accident: मिर्जापुर में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी जोरदार टक्कर, 10 लोगों की मौत
UP Accident: मिर्जापुर में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी जोरदार टक्कर, 10 लोगों की मौत

UP Road Accident, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरवार रात को करीब 12:30 कछवां थानांतर्गत प्रयागराज-वाराणसी मार्ग स्थित कटका गांव के पास यह दुर्घटना हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पीड़िता परिवारों के प्रति संवेदन जताई है।

यह भी पढ़ें : Assembly Elections: हरियाणा के लोग ऐसी सरकार चुनें जो भारत को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करे : पीएम मोदी

सुबह तक चला बचाव का काम

सूचना मिलते ही तुरंत सीओ सदर अमर बहादुर व आसपास के अन्य थानों के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और बचाव का काम शुरू कराया। कुछ मजदूरों की नाले में दबकर मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत हो गए थे। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनन्दन व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया है। बचाव का काम सुबह तक चलता रहा।

ट्रैक्टर-ट्रॉली में ड्राइवर समेत 12 लोग सवार थे

पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुए मजदूर भदोही जिले के औराई थानांतर्गत तिउरी गांव में छत की ढलाई का काम खत्म करके देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से वाराणसी के मिर्जामुराद थाना के तहत आने वाले बीरबलपुर गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। ट्रॉली में ड्राइवर समेत 12 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद लोकल लोगों ने सड़क पर जाम लगा। एसपी व सीओ ने उन्हें समझाया तक जाकर जाम खुलवाया गया।

ट्रैक्टर उछलकर सड़क किनारे नाले में गिरा

चश्मदीदों ने बतयाा कि ट्रैक्टर के पीछे मोटरसाइकिल से मजदूरों का मेठ जा रहा था। इसी दौरान औराई की तरफ से आ रहा ट्रक बेकाबू होकर बाइक को भीषण टक़्कर मारते हुए ट्रैक्टर से जा टकराया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ऊपर उछलकर सड़क के किनारे पानी से भरे नाले में जा गिरा। इसके बाद ट्रक उसके ऊपर से गुजरते हुए नाले में फंस गया।

यह भी पढ़ें : Supreme Court: ईशा फाउंडेशन के खिलाफ पुलिस जांच के आदेश पर रोक