UP Accident: टेंपो ट्रैवलर ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 20 जख्मी

0
59
UP Accident: टेंपो ट्रैवलर ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 20 जख्मी
UP Accident: टेंपो ट्रैवलर ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 20 जख्मी
  • मथुरा से बेटे का मुंडन करवाकर लखनऊ लौट रहा था परिवार

UP Road Accident News, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर सड़क हादसे में 5 लोगोें की मौत हो गई और लगभग 20 घायल हो गए। टूरिस्ट टेंपो ट्रैवलर के खड़े डंपर को टक्कर मारने के चलते कल रात को यह हादसा हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण ट्रैवलर चालक को झपकी आना बताया गया है। मृतकों में महिला भी शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : UP Women Commission: जिम व योग सेंटर में लगाने होंगे महिला ट्रेनर, पुरुष ट्रेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं का नाप

हताहत लखनऊ निवासी 

फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश भदौरिया (Firozabad SP Akhilesh Bhadoria) के अनुसार हादसे का शिकार हुए लोग लखनऊ के मोहिद्दीनपुर इलाके के रहने वाले हैं। संदीप अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मथुरा से अपने पांच वर्षीय बेटे का मुंडन करवाकर वापस लखनऊ आ रहे थे। इस बीच रास्ते रात लगभग साढ़े दस बजे थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मृतकों में संदीप की 42 वर्षीय पत्नी नीटू, 13 साल की बेटी लविशका, 15 वर्षीय बेटा शामिल हैं। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई। अखिलेश भदौरिया ने हादसे का कारण ड्राइवर की लापरवाही बताया है।

यह भी पढ़ें : Mumbai Police: बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए दी थी 25 लाख की सुपारी, दुबई का ट्रिप, शानदार फलैट और लग्जरी कार

सात लोगोें की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर को झपकी आने के कारण ट्रैवलर एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर में पीछे टकरा गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हताहतों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में संदीप व बिटाना देवी भी शामिल हैं। घायलों में सात की हालत गंभीर बनी बताई गई है।

यह भी पढ़ें : Pollution Update: दिल्ली व उत्तर भारत के कई अन्य राज्यों में एक्यूआई 300 के पार