- छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही थी बस
- ट्रैवलर महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही थी
Road Accident In Barabanki, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बस और टेंपो ट्रैवलर की टक्कर के कारण यह हादसा आज सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लोनी कटरा थानांतर्गत फूटहा भवनियपुर गांव के पास लगभग 5 बजे हुआ। 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़ें : UP Train Accident: फतेहपुर में आपस में टकराईं दो मालगाड़ियां, दो अधिकारी गंभीर
हाईवे के किनारे खड़ी थी बस
पुलिस ने बताया कि खराब होने के चलते बस हाईवे के किनारे खड़ी थी। अधिकारियों के अनुसार श्रद्धालु छत्तीसगढ़ से बस में सवार होकर अयोध्या जा रहे थे। वहीं टेंपो ट्रैवलर सवार लोग महाराष्ट्र के थे। खराब होने के कारण चालक ने बस को सड़क किनारे रोक दिया था। इस बीच टेंपो ट्रैवलर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर बस से चिपक गई थी और में सवार श्रद्धालु अंदर ही फंसे रहे गए।
ये भी पढ़ें : Accident: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 34 लोग घायल
टेंपो ट्रैवलर को गैस कटर से काटना पड़ा
हादसे की सूचना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव का काम शुरू किया। शवों और घायलों को बाहर निकालने के लिए टेंपो ट्रैवलर को गैस कटर से काटना पड़ा। इसके बाद शवों को समीप के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं लगभग दो घंटे बाद घायलों को में बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं
पुलिस सूत्रों के अनुसार मारे गए सभी चारों लोग महाराष्ट्र के थे। इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं हैं। मृतकों की पहचान सुनील बाडमेर, दीपक, जयश्री और अनुसुइया के रूप में हुई हैं। अनुसुइया व सुनील मां-बेटे हैं। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि टेंपो ट्रेवलर 100 से ज्यादा स्पीड में थी। पुलिस लिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। एसपी ने कहा कि परिवार वालों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : New Delhi Railway Station Stampede : मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान