UP Accident: हरदोई जिले में पलटा टेंपो, 10 लोगों की मौत, 5 गंभीर

0
189
UP Accident: हरदोई जिले में पलटा टेंपो, 10 लोगों की मौत, 5 गंभीर
UP Accident: हरदोई जिले में पलटा टेंपो, 10 लोगों की मौत, 5 गंभीर
  • सीएम योगी ने जताया गहरा दुख

Accident Betwen Tempo & DCM, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। पुलिस के अनुसार जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में रोशनपुर गांव के पास बिल्हौर-कटरा स्टेट हाईवे पर यह हादसा हुआ। यहां एक डीसीएम के अचानक सामने आने से टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।

मृतकों में पांच महिलाएं व 2 बच्चे

मृतकों में पांच महिलाएं व 2 बच्चे भी हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव का काम शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि रोशनपुर के समीप सामने से डीसीएम आ रहा था और उससे बचने के चलते टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन ने पास के स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया।

डीसीएम का चालक और हेल्पर फरार

दुर्घटना की जानकारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी जिला मुख्यालय से मौके के लिए रवाना हो गए। वहीं, हादसे के बाद से डीसीएम का चालक और हेल्पर फरार हो गए। पुलिस मृतकों की पहचान कराने में जुटी है। सीएम योगी ने भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गरही संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलो के समुचित इलाज की उचित व्यवस्था करवाने को कहा है।

यह भी पढ़ें : US Elections: पीएम मोदी ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर कहा, मेरे दोस्त…बधाई