Accident on Lucknow-Agra Expressway, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानवता को बेहद शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर हादसे में एक युवक मारा गया था और वाहन उसके शव को घंटों रौंदते रहे लेकिन किसी ने मृत शरीर को साइड करने जहमत नहीं उठाई।
दो घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव
शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे किसी वाहन से युवक की गिरकर मौत हो गई थी और बताया जा रहा है कि उसका शव लगभग दो घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा और इतना ही नहीं, तेज रफ्तार कई वाहन शव के ऊपर से गुजर गए। शव को बचाने में कई गाड़ियां डोली भी और हादसाग्रस्त होने से भी बचीं, पर मानवता के नाते वाहनों में सवार कोई व्यक्ति वहां रुका नहीं।
सड़क पर चिपकी नजर आ रही केवल मास की पर्त
बेहटामुजावर थानांतर्गत शादीपुर गांव के सामने लखनऊ से आगरा जा रही लेन पर हादसा हुआ था। इलाके के लोगों ने सुबह करीब छह बजे देखा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद करीब आठ बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एक बैग में बमुश्किल इकट्ठा किया। शव इस कदर क्षत-विक्षत हो गया था कि केवल मास की पर्त ही सड़क पर चिपकी नजर आ रही थी। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लकड़ी से खुरच कर शरीर के अवशेषों को एकत्रित किया।
कई टुकड़ों में बंट गया था धड़
पुलिस के अनुसार धड़ कई टुकड़ों में बंट गया था और मांस के टुकड़े लगभग 30 मीटर तक सड़क पर बिखरे पड़े थे। सिर के एक टुकड़े में बाल बचे थे। वहीं चेहरे की खाल पर काली दाढ़ी थी जिससे मृतक की उम्र कम होने का अंदाजा लगा। कपड़ों के भी कई टुकड़े हो गए और उससे पता चल रहा है कि वह सफेद रंग की कमीज और नीले रंग की पैंट पहने था।
यह भी पढ़ें : Jharkhand Poll Results Update: फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनना तय