Road Accident In Chitrakoot, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में आज सुबह सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार जिले के भरतकूप थानांतर्गत झांसी-मिजार्पुर नेशनल हाईवे पर बरुआ गांव के समीप एक डंपर ने मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छह महिलाओं की मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 6 की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें: Telangana Tunnel Accident: पांचवें दिन रेस्क्यू आपरेशन जारी, अंदर फंसे हैं 8 मजदूर

महाकुंभ की सफाई के काम के लिए गए थे हताहत

पुलिस के अनुसार सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ। बताया गया है कि पिकअप में लगभग 20 मजदूर सवार थे और वे प्रयागराज महाकुंभ में सफाई के काम के लिए गए थे। लौटते समय दुर्घटना हुई। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और हताहतों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टक्कर मारने वाले डंपर की तलाश की जा रही है।

मथुरा : एक अन्य हादसे में 20 श्रद्धालु घायल

मथुरा के मक्खनपुर क्षेत्र में आज सुबह हुए एक अन्य हादसे में 20 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस के अनुसार प्रयागराज से वृंदावन जा रही स्लीपर बस सुबह करीब 5:30 बजे मथुरा के मक्खनपुर इलाके में हाइवे पर आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। घायलों में एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : Telangana: सूर्यपेट में बस ने दूसरी बस को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, चार घायल

पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं श्रद्धालु

रिपोर्ट के अनुसार बस में सवार श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के उत्तरी 21 परगना जिले के निवासी हैं। ये अपनी 10 दिन की यात्रा पर रविवार को निकले थे और मंगलवार को संगम में पवित्र स्नान करने के बाद बुधवार रात को दर्शन के लिए वृंदावन के लिए यात्रा शुरू की थी।

हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया गया

हादसे का कारण बस चालक को नींद आना बताया जा रहा है। पायनियर पुल के पास उसे अचानक नींद आ गई जिसकी वजह से बस नियंत्रण से बाहर हो गई और वह सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में बस के कई हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Cashless Treatment Scheme: सड़क दुर्घटना के घायलों को इसी महीने से मिलेगा 1.5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज