UP Accident: हाथरस में ट्रक-वैन के बीच टक्कर में एक ही गांव के 7 लोगों की मौत

0
137
UP Accident: हाथरस में ट्रक-वैन के टक्कर में एक ही गांव के 7 लोगों की मौत
UP Accident: हाथरस में ट्रक-वैन के टक्कर में एक ही गांव के 7 लोगों की मौत

UP Accident News(आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में मथुरा-कैसरगंज हाईवे (Mathura-Kaiserganj highway) पर ट्रक और वैन के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना जिले के जैतपुर गांव के पास मंगलवार को दोपहर करीब 2 हुई। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि ट्रक और वैन के बीच आमने सामने भिड़ंत हुई। घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : MP Kalyan Banerjee: कांग्रेस के नेतृत्व में ‘इंडिया ब्लॉक’ विफल, ममता को मिले कमान

दुर्घटना में लोगों की मौत अत्यंत दुखद : मुख्यमंत्री

सभी मृतक हाथरस जिले के चंदपा थाने के अंतर्गत आने वाले एक ही  गांव के रहने वाले थे। हादसे की सूचना के बाद स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, हाथरस जिले में मथुरा-कासगंज हाईवे पर सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है।

ये भी पढ़ें : Maharashtra Accident: मुंबई में बस ने पैदल लोगों व वाहनों को मारी टक्कर, 7 की मौत, 49 से ज्यादा घायल

मृतकों के परिजनों को तत्काल 2-2 लाख रुपए 

योगी ने कहा, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों  के साथ हैं। मेरी भगवान राम से प्रार्थना है वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को अलीगढ़ के एक उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : BJP leader Pravin Darekar:शरद पवार कहना चाहते,राहुल ‘इंडिया’ के नेतृत्व में अक्षम