UP Accident: शाहजहांपुर जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

0
258
UP Accident: शाहजहांपुर जिले में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 5 जख्मी
UP Accident: शाहजहांपुर जिले में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 5 जख्मी
  • अर्टिगा कार में दिल्ली जा रहा था परिवार

Road Accident In Shahjahanpur District, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 5 लोगों की मोत हो गई और 5 घायल हो गए हैं। जिले के मदनपुर थानांतर्गत (Madanpur Police) बरेली-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे (Bareilly-Farrukhabad State Highway) पर एक ट्रक और कार के बीच भिड़त के कारण यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें : Ambedkar Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया अमित शाह की टिप्पणी का बचाव, कांग्रेस पर साधा निशाना

3 लोगों की मौके पर मौत

परिवार अर्टिगा कार में दिल्ली जा रहा था। मदनपुर पुलिस के अनुसार आवारा जानवर से बचने के प्रयास में  कार विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर ट्रक से टकरा गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक ट्रक को जब्त चालक को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कार में कुल दस यात्री सवार बताए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Multi Vehicle Collision: घने कोहरे के कारण यूपी के बुलंदशहर में टकराए कई वाहन, हादसे में कई लोग घायल

दिल्ली में कपड़े का कारोबार करता था रियासत

एसपी राजेश एस ने बताया कि शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के नवादा नगला बनवारी गांव के रियासत अली (40)  दिल्ली में कपड़े का कारोबार करते थे। बुधवार रात करीब नौ बजे वह अपनी पत्नी आमना बेगम (38), बेटियों गुड़िया (6), खुशी (10) और बेटे सुभान (7) के साथ कार से दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया, हादसा बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर बरखेड़ा जयपाल चौराहे के पास हुआ। कार में एटा जिले के एक अन्य परिवार के तीन सदस्य भी उनके साथ थे।

ये भी पढ़ें : Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना ने मार गिराए 5 आतंकी