Unusual death of two workers in labor special trains: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में दो श्रमिकों की अ चानक मौत

0
361

नईदिल्ली। कोरोना वायरस महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा फैला हुआ है। इसके अलावा गुजरात और अन्य राज्यों में भी कोरोना वायरस संक्रमण हो रहा है। जिसे कंट्रोल करनेके लिए संक्रमितों का इलाज किया जा रहा, कोरोना वायरस की टेस्टिंग हो रही है लेकिन इस बीच लॉकडाउन होने के कारण प्रवासी श्रमिकों के पास काम नहीं होने से वह अपने गृहनगर लौट रहे हैं। उनकी मदद के लिए केंद्र सरकार की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। रविवार को गुजरात के भावनगर से बस्ती के लिए भी श्रमिकों को लेकर ट्रेन जा रही थी लेकिन यकायक ही ट्रेन में हड़कंप मच गया। एक श्रमिक की रास्ते में मौत हो गई। आनन-फानन चारबाग स्टेशन पर शव उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। गुजरात के ही ढोला से लखनऊ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जनरल कोच में एक युवक का शव मिला। भावनगर से आ रही स्पेशल ट्रेन में सीतापुर निवासी कन्हैया लाल (29) की सफर के दौरान मौत हो गई। सहयात्रियों ने रेल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जीआरपी प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि युवक के पास से उसका मेडिकल सर्टिफिकेट मिला है, जिसमें उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। जेब से बुखार की कुछ दवाइयां, मोबाइल, टिकट, आधार व निर्वाचन कार्ड मिला है। युवक के परिवारीजनों को बुला लिया गया है। आश्चर्य की बात है कि ढोला से चारबाग पहुंची ट्रेन के जनरल कोच मेंमृत व्यक्ति जौनपुर निवासी हीरालाल बिंद था जो कानपुर तक ठीक था। चारबाग पहुंचने पर तबीयत बिगड़ी और अचानक गिर गया। जिसके बाद उसकी मौत हुई।