सडको पर नहीं चलाएगें अकुशल ड्राइवर माईनिंग की गाडियां, होगी धरपकड़

0
243
Unskilled drivers will not drive mining vehicles on the roads
Unskilled drivers will not drive mining vehicles on the roads
  • माइनिंग की गाड़ियों से सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए डीसी व एसपी ने लिया संज्ञान अधिकारियों की लगाई क्लास
  • ड्राइवरों को प्रशिक्षण देने के दिए निर्देश, माईनिंग की गाडियों के लिए एसपी शीघ्र बनाएगे रूट प्लान।

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

डीसी राहुल हुड्डा व एसपी मोहित हांडा ने जिले में सडक़ों पर आए दिन बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है। ङीसी ने माईनिंग अधिकारियों की बैठक बुलाई और कहा कि माईनिंग की गाडियों को बिना किसी ट्रैफिक नियम के अंधा-धुंध चलाया जा रहा है।

डीसी व एसपी ने लिया संज्ञान अधिकारियों की लगाई क्लास

इन ड्राइवरों को गाड़ी चलाने का कोई ज्यादा अनुभव नहीं होता। जिसके कारण सडकों पर दुर्घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने माईनिंग अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि ऐसे ड्राइवरों पर सख्ती की जाए और अतिशीघ्र इन ड्राइवरों को प्रशिक्षण दिलवाने की व्यवस्था की जाए। इसके उपरांत यह भी सुनिश्चित करें कि माईनिंग की गाडियों पर बिना प्रशिक्षण के कोई ड्राईवरी न करें यदि कोई ड्राईवर पकडा जाता है तो उसके मालिक व ड्राईवर के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का एक कारण सडकों पर ओवर लोडिंग माइनिंग की गाडिय़ों का चलन भी हैं।

माईनिंग की गाडियों के लिए एसपी शीघ्र बनाएगे रूट प्लान

इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने माईनिंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे वाहनों की धरपकड की जाए उनके चालान काटे जाए। उन्होंने कहा कि जल्दी ही माईनिंग वाहनो के लिए अलग से रूट प्लान बनाया जाएगा। सभी माईनिंग के वाहनों को इस रूट प्लान के अनुसार चलना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ ड्राइवर माईनिंग से ओवरलोडिंड गाडियों को गांव के रास्ते से ले जाते हैं जो कि बिल्कुल गलत है ऐसी गाडियों के चालान किए जाएगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर ओवरलोडिंग गाड़ी नहीं चलने दी जाएगी और ना ही अवैध रुप से माईनिग होने दी जाएगी। उन्होंने मांईनिग अधिकारी को निर्देश दिए कि वह लगातार गाडिय़ों की चैकिंग करेेें नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार