आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर व राष्टÑीय राजधानी की सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को सात घंटे के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा। इसमें केवल अनिर्धारित उड़ानों को रखा गया है। इन उड़ानों को सात घंटे के दौरान उतरने और उड़ान की अनुमति नहीं होगी। इसमें अनिर्धारित चार्टेड, ट्रांजिट आदि शामिल हैं। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के चलते सुरक्षा कारणों से सुबह छह बजे से दस बजे तक और शाम चार से सात बजे तक इन उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान पहले से निर्धारित उड़ानों पर कोई रोक नहीं होगी। डायल ने स्पष्ट किया कि इस दौरान भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल और वायुसेना के हेलिकॉप्टर पर कोई रोक नहीं होगी। इसके अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर पर भी प्रतिबंध नहीं होगा। पिछले दिनों मिली आतंकी धकमी व स्वतंत्रता दिवस के चलते हवाई अड्डे की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आने-जाने वाले यात्रियों पर नजर रखने के साथ ही रनवे पर निगरानी बढ़ाई गई है। सीआईएसएफ का दस्ता खोजी कुत्तों के साथ गश्त कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रस्थान गेटों के बाहर क्यूआरटी तैनात की गई है। इसके साथ ही हवाईअड्डे पर जाते हुए बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। आगमन गेट के बाहर सीआईएसएफ बल कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है।