UNSC Meeting: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा

0
301
UNSC Meeting
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में मौजूद भारतीय प्रतिनिधि आर रवींद्र (बाएं) और पाकिस्तानी प्रतिनिधि मुनीर अकरम (दाएं)।

Aaj Samaj (आज समाज), UNSC Meeting, न्यूयॉर्क: पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दे का राग अलापना जारी है और भारत संयुक्त राष्ट्र महासभा समेत ज्यादातर इंटरनेशनल मंचों पर पड़ोसी मुल्क को हमेशा करारा जवाब देता है। इस बार इजरायल-हमास में जारी जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक बैठक में पाकिस्तान के प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने फिर कश्मीर मुद्दा उठाया गया लेकिन भारत ने इस दफा उसे जवाब न देने का निर्णय लिया।

कश्मीर भारत का अखंड व अविभाज्य अंग

गौरतलब है कि यूएनएससी में मंगलवार को ही इजरायल-हमास संघर्ष और इसके चलते पश्चिमी एशिया में उपजी स्थिति को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान पाक प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कश्मीर के मुद्दे को भी उठाया। हालांकि, भारत की ओर से उप-स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र ने कहा कि एक डेलिगेशन (पाकिस्तानी डेलिगेशन) की तरफ से भारत के केंद्र शासित प्रदेश को लेकर टिप्पणी की गई, जो भारत का अखंड और अविभाज्य अंग हैं।

प्रतिक्रिया के लायक नहीं मुनीर अकरम का सवाल

आर रवींद्र ने कहा, मैं इन टिप्पणियों को उसी तरह नजरअंदाज करुंगा, जिसकी ये लायक हैं और समय की नजाकत को समझते हुए इन पर प्रतिक्रिया देकर इसे तूल नहीं देना चाहता। उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान की तरफ से इस मुद्दे पर सवाल न तो प्रतिक्रिया के लायक हैं, और न हीं भारत इस मुद्दे पर जवाब देकर मामले को तूल देना चाहता है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook