हरियाणा ने विभिन्न क्षेत्रों में की अभूतपूर्व उन्नति: गृहमंत्री : Unprecedented Progress

0
741
Unprecedented Progress
Unprecedented Progress

Unprecedented Progress

प्रवीण वालिया, करनाल:
Unprecedented Progress : गणतंत्र दिवस स्थानीय एन.डी.आर.आई. के मैदान में मनाया गया। इसमें प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। परेड में सम्मिलित हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस, गृहरक्षी और एनसीसी आर्मी विंग, एनसीसी एयर विंग तथा भारत स्काऊट्स व गाईडस की टुकडिय़ों ने भाग लेकर शानदार मार्चपास्ट किया।

इससे पूर्व मुख्यतिथि ने शहीदी स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली 6 टीमों को 51-51 हजार का पुरस्कार की घोषणा की।

Also Read : मदान की उपलब्धि काबिले तारीफ़, पूरे देश को है नाज : मेघा  भंडारी : Padma Shri Award

भारतीय सेना में शामिल हर 10वां जवान हरियाणा से

Unprecedented Progress
Unprecedented Progress

गृहमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था। संविधान की बदौलत छोटे-बड़े, अमीर-गरीब सभी को न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार मिला। इसके लिए उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर सहित, संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है।

आठ जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाने का निर्णय

मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के कठोर संघर्ष से हमें आजादी मिली तो वहीं दिन-रात मुस्तैदी से देश की सीमाओं की निगरानी करने वाले वीर सैनिकों के कारण हमारी यह आजादी सुरक्षित है। आज पूरा देश उनका ऋणी है। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है।

इसी प्रकार, आई.ई.डी. बलास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए आठ जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाने का निर्णय लिया है। इन पर करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यह रहे उपस्थित Haryana has made unprecedented progress

Unprecedented Progress
Unprecedented Progress

गणतंत्र दिवस समारोह में इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, मेयर रेनू बाला गुप्ता, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, महामंत्री राजबीर शर्मा व सुनील गोयल, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, एडीजीपी लॉ एण्ड आर्डर एएस चावला, आईजी हाईवे एण्ड ट्रैफिक डा. राजश्री सिंह, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, नगर निगम आयुक्त डा. मनोज, अतिरिक्त उपायुक्त योगेश कुमार, एसीयूटी प्रदीप सिंह, एसडीएम गौरव कुमार, एमडी शुगरमिल अदिति, नगराधीश मयंक भारद्वाज, आचार्य स्वामी सम्पूणानंद सरस्वती गुरूकुल नलीखुर्द, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, पूर्व विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क, नगर पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ये टुकडिय़ां हुई सम्मानित Haryana has made unprecedented progress in various fields

गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा पुलिस की प्लाटून ने पहला स्थान हासिल किया जिसका नेतृत्व एसआई अंकित कुमार ने किया। एनसीसी आर्मी विंग ब्वॉयज की प्लाटून द्वितीय स्थान पर रही तथा इसका नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर सावन कुमार ने किया। इसी प्रकार हरियाणा महिला पुलिस की प्लाटून ने तीसरा स्थान हासिल किया जिसका नेतृत्व एसआई नेहा ने किया।

इन स्कूलों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

गृह मंत्री अनिल विज ने गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत करने वाली सभी 6 टीमों को 51-51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। इस दौरान पार्थ पब्लिक स्कूल घरौंडा, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन करनाल, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सैक्टर 7, ओपीएस पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 13 करनाल, पुण्डरी टैग ग्रुप ब्लॉक घरौंडा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड करनाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाऊन करनाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर करनाल के बच्चों ने शानदान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और वहां पर बैठे दर्शकों का मन मोह लिया।

10 विभागों की सुंदर झांकियां हुई शामिल

प्रदेश की विकास गाथा को दशार्ने वाली 10 विभागों की सुंदर झांकियां निकाली गई, इनमें पुलिस विभाग, नगर निगम करनाल, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शुगर मिल करनाल, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, हैफेड, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग केन्द्र के नाम शामिल हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग की झांकी प्रथम, पुलिस विभाग की द्वितीय तथा शुगर मिल व नगर निगम की झांकी तृतीय स्थान पर रही।

Unprecedented Progress

Also Read : भाजपा सांसद संजय सेठ समेत 27 नेताओं पर गिरफ्तारी की तलवार : Petition Dismissed