जीमेल ने लांच किया नया फीचर
Gmail (आज समाज) नई दिल्ली: आपका जीमेल इनबॉक्स हर दिन आॅफर्स, डिस्काउंट्स, एप अपडेट्स और जाने कितनी अंजान सब्सक्रिप्शन मेल्स से भरता जाता है। हर सुबह जब आप जरूरी मेल चेक करने बैठते हैं और तो आधा वक्त उन बेकार के प्रमोशनल मैसेजेस को हटाने में बर्बाद हो जाता है। फालतू के प्रोमोशनल मेल्स न केवल आपके समय को बर्बाद करते हैं बल्कि इनबॉक्स में स्पेस को भी भरते रहते हैं। अब जीमेल ने आपके झंझट को खत्म करने के लिए एक जबरदस्त फीचर लांच कर दिया है।

जीमेल का नया Manage Subscriptions फीचर एक तरह से आपका इनबॉक्स क्लीनर है। ये आपको वो सारे मेल्स एक साथ दिखा देगा जो आपने कभी न कभी सब्सक्राइब किए थे। चाहे किसी शॉपिंग वेबसाइट पर कुछ खरीदा हो या किसी ऐप का ट्रायल लिया हो। सबसे बड़ी बात ये है कि अब हर मेल को एक-एक कर के खोलकर Unsubscribe करने की झंझट नहीं होगी। बस फीचर पर क्लिक कीजिए और सारे सब्सक्रिप्शन मेल्स आपके सामने हाज़र हो जाएंगे। अब आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन सा मेल जरूरी है और किसे बिना सोचे समझे बाय-बाय कहना है।

कैसे करें इसका इस्तेमाल

इस शानदार फीचर का फायदा उठाने के लिए किसी ट्यूटोरियल या सेटिंग्स के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है। जीमेल एप या डेस्कटॉप वर्जन दोनों पर यह फीचर मौजूद है। आपको बस अपना जीमेल खोलना है और इनबॉक्स के लेफ्ट साइड में Promotions, Social या Spam सेक्शन में जाकर Manage Subscriptions का ऑप्शन ढूंढ़ना है। यहां क्लिक करते ही आपके सभी सब्सक्रिप्शन मेल्स एक साथ सामने आ जाएंगे। अब आप आसानी से चुन सकते हैं कि किन मेल्स को रखना है और किन्हें हमेशा के लिए अलविदा कहना है।