वीमन सिंगल्स का खिताब उन्नति हुड्डा के नाम

0
386
unnati-hooda-won-womens-singles
unnati-hooda-won-womens-singles
  • मिक्सड डबल्स के विजेता बने अंशुल व चितवन
  • 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन
  • 350 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

संजीव कौशिक, रोहतक:
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से लाढ़ौत रोड स्थित नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल में आयोजित 30वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार को समाप्त हो गई। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता एसके चावला रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष और हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने शिरकत की।

unnati-hooda-won-womens-singles
unnati-hooda-won-womens-singles

350 खिलाड़ियों ने दिखाया रैकेट का दम

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि विभिन्न आयु वर्गों के जिला स्तरीय मुकाबलों में कुल 350 खिलाड़ियों ने अपने रैकेट का दम-खम दिखाया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न श्रेणियों के फाइनल मैचों में खिलाड़ियों ने जोश दिखाते हुए कड़ा मुकाबला किया। सभी विजेता और रनरअप खिलाडियों को मुख्यातिथि एस के चावला, विशिष्ट अतिथि अजय सिंघानिया, जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार और एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी दीपक को भी उनकी उपलब्धियों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

unnati-hooda-won-womens-singles
unnati-hooda-won-womens-singles

हारना और जीतना खेल का हिस्सा: चावला

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसके चावला ने कहा कि हारना और जीतना खेल का हिस्सा है। हार से निराश न होकर पॉजिटिव रहते हुए खेल में हिस्सा लें और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देते रहें। बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपाध्यक्ष अजय सिंघानिया ने रोहतक जिला एसोसिएशन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी विजेताओं को आगामी प्रदेश स्तरीय मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाडियों और जिला एसोसिएशन की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

unnati-hooda-won-womens-singles
unnati-hooda-won-womens-singles

ये लोग रहे मौके पर मौजूद

इस प्रतियोगिता के समापन सत्र में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेंद्र मलिक, सचिव उमेद शर्मा, टूनार्मेंट कोआॅर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी, हेमंत आनंद, गुलशन बजाज, ऋषिराज, नीरज मलिक, पवन सोलंकी, पुलकित बेरवाल व नवयुग बैडमिंटन एकेडमी के संचालक सुरेश देसवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
  • जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि विमेंस सिंगल्स के फाइनल की विजेता उन्नति हुड्डा रही, जिसने कनिका को 21-12, 21-17 से पछाड़ कर खिताब अपने नाम किया।
  • मेंस सिंगल्स का फाइनल गौतम ने 21-17, 21-11 से रमन को हराकर जीता।
  • अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में कनिका ने गरिमा को 21-14, 21-18 से हराकर जीत प्राप्त की।
  • अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में गरिमा कुंडू ने दिव्यांशी को 21-12, 21-13 से हराया।
  • अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में गरिमा कुंडू ने सीरत को 21-11, 21-16 से हरा कर फाइनल में जीत हासिल की।
  • अंडर-15 गर्ल्स डबल्स का फाइनल मुकाबला गरिमा व गीत की जोड़ी ने भूमिका व शाईना की जोड़ी को 24-22, 17-21, 21-10 से हराकर जीता।
  • अंडर-19 गर्ल्स डबल्स का फाइनल चितवन व सीरत की जोड़ी ने गरिमा व वेदिका को 21-19, 21-17 से हराकर जीता।
  • अंडर-15 बॉयज सिंगल्स के फाइनल में वेदांत ने पार्थ को 21-19, 21-11 से हराया।
  • अंडर-17 बॉयज सिंगल्स के फाइनल में अंकित ने वंश को 21-7, 21-7 से परास्त कर जीत हासिल की।
  • अंडर-19 बॉयज सिंगल्स फाइनल में हर्ष आनंद ने रिदम को 21-8, 21-13 से हराया।
  • अंडर-15 बॉयज डबल्स के फाइनल मुकाबले में जयवर्द्धन व वेदांत की जोड़ी ने कवनदीप व प्रिंस को 21-12, 13-21, 21-13 से हराकर जीत हासिल की।
  • अंडर-17 बॉयज डबल्स के फाइनल मुकाबले में अनमोल व सरवर की जोड़ी ने मोहित व वंश को 24-22, 23-21 से हराया।
  • अंडर-19 बॉयज डबल्स के फाइनल में अंशुल व सन्नी ने हर्ष आनंद व हर्ष को वॉक ओवर में जीत प्राप्त की।
  • अंडर-15 मिक्सड डबल्स के फाइनल में वेदांत व सीरत ने 21-15, 21-16 से कवनदीप व मनस्वी को हराया।
  • अंडर-17 मिक्सड डबल्स के फाइनल में यश व मेघा ने 21-12, 21-13 से कप्तान व अर्शिता को हराया।
  • अंडर-19 मिक्सड डबल्स के फाइनल में हर्ष व कनिका ने 21-13, 22-20 से सन्नी व मनस्वी को हराया।
  • मेंस डबल्स का फाइनल अंशुल व अमन ने आर्यन व पंकज को हराकर जीता।
  • मिक्सड डबल्स के फाइनल में अंशुल व चितवन ने 21-17, 19-21, 21-19 से अमन व कनिका को हराया।
  • TAGS
  • No tags found for this post.