उन्नाव। आज की सुबह हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया था। हैदराबाद में हुई हैवानियत के बाद खबर उन्नाव से आई थी जिसमें एक साल पहले गैंगरेप का शिकार हुई युवती को जिंदा जलाने की कोशिश हुई। गुरुवार को उस युवती को आरोपियों ने चाकू मारकर घायल किया, उस पर डंडे से वार किया फिर उस पर तेल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश की। आग लगने के बाद पीड़िता का हाल जिसने भी देखा दहल उठा। जिंदा जलने के बाद पीड़िता बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी और साथ ही थाने की ओर भाग रही थी। वह एक किलोमीटर तक जलती हालत में चलती रही और एक किलोमीटर दूर रोड किनारे स्थित घर के पास पहुंची। वहां एक दुकान के पास वह गिर पड़ी। यहां घर से बाहर निकले शिवकरन व अन्य महिलाओं ने देखा कि पीड़िता के कपड़े जले थे और शरीर से धुआं निकल रहा था। इतना होने के बाद भी पीड़िता ने हिम्मत नहीं हारी और पुलिस को बुलाने के लिए ग्रामीणों को कहा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस उसे अस्पताल ले गई। एम्बुलेंस चालक ने बताया कि गुरुवार सुबह 5:02 पर घटना की जानकारी मिली थी। एम्बुलेंस 5.08 मिनट पर घटनास्थल पर लेकर पहुंच गया। यदि समय से एम्बुलेंस न पहुंचती तो पीड़िता की हालत और बिगड़ सकती थी।