Unnao Rape victim wrote a letter to Ranjan Ranjan Gogoi: उन्नाव रेप पीड़िता ने रंजन गोगोईसे खत लिखकर मांगा था न्याया

0
249

नई दिल्ली। उन्नाव रेप पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। आने वाले 24 घंटे रेप पीड़िता और उसके वकील दोनों के लिए महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैें। बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में उसकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी जिसकी वजह से यह दर्घटना हुई। एक्सीडेंट के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं इस दुर्घटना को दुर्घटना की बजाए साजिश बताया जा रहा है। उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को भी खत लिखा था। यह खत 12 जुलाई 2019 को उन्नाव रेप पीड़िता की तरफ से लिखा गया है। इसमें यह कहा गया है- उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कीजिए जो हमें धमका रहे हैं।ह्व पत्र में आगे लिखा गया है- लोग मेरे घर आते हैं, धमकाते हैं और केस वापस लेने की बात कर ये कहते हैं कि ऐसा नहीं किया तो पूरे परिवार को फर्जी केस में जेल में बंद करवा देंगे। रेप पीड़िता के चाचा महेश सिंह को एक दिन के परोल पर छोड़ दिया गया है। इस दुर्घटना में चाचा महेश सिंह की पत्नी और साली की मौत हो गई थी। उन्हें अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने की इजाजत मिल गई है। रायबरेली जिला जेल से एक दिन की परोल पर बुधवार अपनी पत्नी और साली के अंतिम संस्कार में शामिल होने आएंगे पीड़िता के चाचा महेश सिंह।