Unnao Rape Case – CBI team arrived to investigate from KGMU Hospital: उन्नाव रेप केस-सीबीआई टीम केजीएमयू अस्पताल जांच करने पहुंची

0
277

लखनऊ। केजीएमयू अस्पताल सीबीआई की टीम जांच करने पहुंची। अपनी जांच-पड़ताल पूरी करने के बाद टीम अस्पताल से वापस चली गई। गौरतलब है कि उन्नाव रेप मामले में रविवार को तब तेजी आई जब रेप पीड़िता और उसके परिवार के साथ सड़क दुर्घटना हुई। इसके बाद सामने आया कि पीड़िता की ओर से सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को भी पत्र लिखा गया था। जिसे लेकर सीजेआई ने नाराजगी भी जाहिर की थी। गुरुवार को इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने की। पीड़िता और उसके वकील को सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान की। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में कहा कि सीबीआई सात दिनों के भीतर उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई इस सड़क दुर्घटना की जांच की रिपोर्ट सौंपे। जिसके तहत सीबीआई की टीम लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल पहुंची।