उन्नाव। यूपी के हसनगंज थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता की मौत मामले में परिजनों से मिलने के लिए यूपी पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पीड़िता के घर पहुंचे। अखिलेश ने परिजनों से बातचीत की और हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने आरोपित को सजा भी दिलवाने की बात कही। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिजनों को पांच लाख रुपए का चेक दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में लगातार दुष्कर्म, लूट व चोरी की वारदातें हो रहीं हैं। सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही है। अखिलेश ने लगभग दस मिनट तक परिजनों से मुलाकात और उसके बाद उन्हें पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद करते हुए चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस अगर सजग होती तो ऐसी घटना नहीं होती। इसे रोका जा सकता था। यह सब पुलिस की लापरवाही ने अपराध को बढ़ावा दिया है। पीड़िता चौकी से लेकर सीएम तक न्याय के लिए गुहार लगाती रही। मगर उसे न्याय नहीं मिला तो घटना को अंजाम दे डाला था।