उन्नाव। उन्नाव दुष्कर्म कांड में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी है उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की कार की दुर्घटना रविवार को हुई थी। वह अपने परिवार के साथ कार से जा रही थी और एक बेकाबू ट्रक ने आकर कार को उड़ा दिया। ट्रक की नंबर प्लेट पर कालिख लगी हुई थी। उसका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती भी कई गई है। परिवार जेल में बंद पीड़िता के चाचा को पैरोल दिए जाने की मांग पर अड़ा है। वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अस्पताल में भर्ती पीड़िता का हाल-चाल जानने पहुंचे हैं।अखिलेश ने कहा कि इस घटना ने झकझोर दिया है। पीड़िता जिंदगी की जंग लड़ रही है और सरकार आरोपी को बचाने में लगी है। अखिलेश ने इस घटना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इस सब घटनाक्रम के बाद पीड़िता का परिवार ट्रामा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गया है। पीड़ित परिवार की मांग है कि जेल में बंद पीड़िता के चाचा को पैरोल दी जाए। साथ ही परिवार का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कार्रवाई की जाए। परिवार के सदस्यों का कहना है कि मांग न पूरी होने तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। मौके पर ट्रामा सेंटर प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारी भी परिवार को मनाने में जुटे हैं। बता दें कि इस सड़क दुर्घटना में पीड़िता की चाची की मौत हो गई थी। उनका शव मोर्चरी में रखा गया है। परिवार का कहना है कि पीड़िता के चाचा को पैरोल मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पीड़िता से मिलने ट्रॉमा सेंटर पहुंची है।