गंगा स्पोर्टस क्लब बना उन्नाव चैंपियन

0
485
unnavo
unnavo

डाॅ.श्रीकृष्ण शर्मा
नईदिल्ली। मैदान गढ़ी दिल्ली के गंगा स्पोर्टस क्लब ने शानदार प्रदर्शन करके उन्नाव कबड्डी प्रतियोगिता की ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया। दिल्ली पहुंचने पर विजयी टीम का स्वागत किया गया। इस कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन गंगाघाट,उन्नाव, उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती से सम्बद्ध उन्नाव कबड्डी योद्धा द्वारा किया गया। जिसमें दिल्ली,उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशो की ताकतवर टीमों ने भाग लेकर चैंपियन बनने के लिए कबड्डी कौशल दिखाए। योगेश की अगुआई में जीत हांसिल करने वाली दिल्ली की गंगा स्पोर्टस क्लब की तरफ से उपकप्तान विक्रम, रवि कुमार,विशाल कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार,अर्जुन,गोविंद,अभिकुमार,रोहित कुमार और जूरियर कोच धर्मबीर ने बेहतरीन भूमिका अदा की। क्लब के कबड्डी गुरू सुरेेंद्र सिंह डागर(लाला) ने उन्नाव कबड्डी योद्धा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अभी आगरा में चल रहे एक अन्य कबड्डी टूर्नामेंट में क्लब की दूसरी टीम भी बाजी मारेगी,जो फाइनल खेल रही रही है।