Panipat News: पानीपत में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में व्यक्ति की मौत

0
207

Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत शहर में जीटी रोड पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति नीचे गिर गया और घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से रोहतक पीजीआई ले जाया गया। वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की शिकायत मृतक के भांजे ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कृष्णपुरा चौकी पुलिस को दी शिकायत में राहिल फारूकी ने बताया कि वह शाहबाद रामपुर, यूपी का रहने वाला है। 2 सितंबर को उसे सूचना मिली थी कि उसके मामा मोहम्मद अखलाक(57) निवासी मोहल्ला राईवाला, जिला सगरूर पंजाब का बाइक से रामपुर यूपी से अपने घर मलेरकोटला पंजाब जाते हुए जीटी रोड पानीपत में किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया है। जिससे उसके मामा को काफी चोट आई है। जिसे पानीपत के सिविल अस्पताल से इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया। सूचना मिलने पर वह रोहतक पीजीआई पहुंचा। जहां देखा कि मामा की हालत बहुत नाजुक है। वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा था। मामा से मिल कर वह अपने काम गुरुग्राम चला गया। जहां पहुंचने पर उसे पता लगा कि उसके मामा की इलाज के दौरान मौत हो गई।