Palwal News: पलवल में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 दोस्तों की मौत

0
123
पलवल में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 दोस्तों की मौत
पलवल में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 दोस्तों की मौत

Palwal News (आज समाज) पलवल: वृंदावन से बाइक पर लौट रहे दो युवकों की बाइक में पलवल के नेशनल हाईवे-19 पर मितरोल फ्लाई ओवर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, नोएडा (यूपी) के सेक्टर-11 निवासी प्रांशु गौतम ने दी शिकायत में कहा है कि उसका छोटा भाई भानू गौतम (23) अपने दोस्त जिला गाजियाबाद (यूपी) के अकबरपुर बहरामपुर गांव निवासी शैलेश (26) के साथ बाइक पर मथुरा-वृंदावन घुमने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। रात के करीब साढ़े 10 बजे जब उनकी बाइक नेशनल हाईवे-19 पर मुंडकटी थाना क्षेत्र में मितरोल फ्लाई ओवर पर पहुंची तभी कोई अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन को पीछे से तेज गति से चलाता हुआ आया और उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सड़क पर गिर पड़े। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिन्हें किसी राहगीर ने एम्बुलेंस बुलाकर जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। जिला नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाशी लेकर उनके पास से मिले फोन नंबर पर उनके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मृतक भानू गौतम के भाई प्रांशु गौतम की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया।