रोहतक:
रोहतक में दिल्ली-हिसार हाईवे पर जलेबी चौक मायना रोड पर अधेड़ व्यक्ति को मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। शव बुधवार अलसुबह एक राहगीर ने देखा, जो अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहा था। उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी झज्जर के सुभाष नगर निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह IMT खेड़ी साध में नौकरी करता है। बुधवार अल सुबह करीब 4 बजे उसकी ड्यूटी खत्म हुई थी। ड्यूटी के बाद जब वह घर जा रहा थ तो रास्ते में सड़क पर एक आदमी लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला चैक किया तो वह मृत था। उसकी उम्र करीब 50-55 वर्ष लग रही थी।

मृतक की पहचान के प्रयास कर रही पुलिस

घटनास्थल को देखकर लग रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी है, जिसके कारण उसको गंभीर चोटें आईं और मृत्यु हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस आने के बाद वह घटनास्थल से चला गया पुलिस अब मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, रात को PCR जब गश्त पर थी तो मृतक वहां सड़क पर पैदल-पैदल घूम रहा था। पुलिस टीम ने उसे घर जाने को कहा और इसके बाद पुलिस PCR वहां से चली गई, लेकिन वह सड़क पर ही घूमता रहा और किसी ने टक्कर मार दी जांच अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच की। प्राथमिक जांच के अनुसार, मृतक पैदल ही था और यह किसी भारी वाहन की चपेट में आया है। क्योंकि घटनास्थल पर भारी वाहन के टायरों के निशान मिले हैं।