शिक्षा मंत्री ने जारी की एनआईआरएफ रैंकिंग
विश्वविद्यालयों के 151 से 200 के रैंक बैंड में हकेवि ने बनाया स्थान

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2022 जारी की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत के टॉप कॉलेजो, विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों की रैंकिंग जारी की। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 151 से 200 के विश्वविद्यालय रैंक बैंड में स्थान बनाया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों, अधिकारियों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों व कर्मचारियों सहित सभी सहभागियों को बधाई दी व उनका आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से कुलपति ने एनआईआरएफ के नोडल ऑफिसरों एवं सभी सदस्यों के समन्वय की सराहना की।

कुलपति ने सहभागियों को दी बधाई, बोले टॉप 100 में जगह बनाना अगला लक्ष्य

कुलपति ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई एनआईआरएफ रैंकिंग में हकेवि ने 151 से 200 के विश्वविद्यालय रैंक बैंड में स्थान हासिल किया है, जो हम सभी के लिए खुशी और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस रैंकिंग को और बेहतर बनाने और टॉप 100 रैंक में शामिल होना हमारा अगला लक्ष्य है और आशा है कि सभी सहभागियों के सहयोग से इस भी जल्द हासिल कर लेंगे। कुलपति ने बताया कि रैंकिंग में टीचिंग, लर्निंग, अनुसंधान, आउटरीच, परीक्षा परिणाम, समावेशिता, संसाधन आदि मानदंडों के आधार पर संस्थान को स्कोर दिया जाता है। बता दें कि हाल ही में जारी ईडब्ल्यू इंडिया हॉयर एजुकेशन रेंकिंग 2022-23 में भी हकेवि को हरियाणा राज्य में तीसरी और अखिल भारतीय स्तर पर 39वीं रैंक प्राप्त हुई।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन