फार्मेसी कॉलेज में महर्षि दयानंद सरस्वती जयंति मनाई गई University Of Health Science

0
756
University Of Health Science
University Of Health Science

University Of Health Science

आज समाज डिजिटल, रोहतक : 
University Of Health Science : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फार्मेसी कॉलेज में महर्षि दयानंद सरस्वती जयंति मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के तौर पर निदेशक डॉ. एस.एस. लोहचब उपस्थित हुए।

डॉ. एस.एस. लोहचब ने कहा 

University Of Health Science
University Of Health Science
इस अवसर पर उपस्थित फैकल्टी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. एस.एस. लोहचब ने कहा कि हमें यदि स्वस्थ और लंबा जीवन जीना है तो हमें अपने पर्यावरण का ध्यान रखना होगा और हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगें। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने जो आमजन के उत्थान के लिए कार्य किया है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती जी न केवल आर्य समाज के संस्थापक थे बल्कि वे देशभक्त होने के साथ-साथ महान चिंतक और समाज-सुधारक भी थे।

तरक्की के लिए कार्य किए

University Of Health Science
University Of Health Science
उन्होंने समाज की तरक्की के लिए कई बड़े-बड़े कार्य किए, बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर कर समाज को नई दिशा दिखाई। इन कुरीतियों को दूर करने के लिए उन्होंने वेदों का प्रमाण दिया। आज के युवा जाग्रुक हैं, उन्हें स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचारों को पढऩा चाहिए। डीन छात्र कल्याण डॉ. गजेंद्र सिंह ने कहा कि महर्षि दयानंद जी का जन्म गुजरात में हुआ था और उन्होंने उत्तर भारत के उत्थान के लिए काफी कार्य किया।

हौंसला बुलंद

University Of Health Science
University Of Health Science
उन्होंने कहा कि आज फार्मेसी कालेज में निदेशक के आने से वहां उपस्थित करीब 300 विद्यार्थियों, 15 फैकल्टी व 20 कर्मचारियों का काफी हौंसला बुलंद हुआ है और कालेज अनुग्रिहित हुआ है। डॉ. गजेंद्र ने बताया कि डॉ. लोहचब ने कालेज के संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं और भरोसा दिलाया है कि कालेज के सभी लंबित कार्यों को अतिशीध्र पूरा किया जाएगा। डीएसडब्लू डॉ. गजेंद्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास रहता है कि समय-समय पर विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन के लिए व्याख्यानों व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाए।

इस अवसर पर उपस्थित 

इस अवसर पर आचार्य देंवेंद्र, विरेंद्र, अन्नू, रूचि, कविता, सुचित्रा, ज्योति, आर.के. गोयल, जसबीर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
University Of Health Science