United Nations approves Pakistan’s appeal to give relief to Hafiz Saeed: हाफिज सईद को राहत देने के लिए पाक की अपील को संयुक्त राष्ट्र ने दी मंजूरी

0
337

नई दिल्ली। वैश्विक आंतकी सरगना हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र समिति ने बढ़ी राहत दी है। पाकिस्तान की अपील पर संयुक्त राष्ट्र ने हाफिज सईद को अपने खाते का प्रयोग करने की इजाजत दे दी है। पाकिस्तान ने 15 अगस्त को यूएनएससी में ये अपील की थी कि आतंकी हाफिज सईद, हाजी मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को अपने खर्चों के लिए उनके बैंक खातों को प्रयोग करने की अनुमति दी जाए।
जवाब में संयुक्त राष्ट्र की समिति ने अपने पत्र में कहा कि हाफिज सईद के बुनियादी खर्चों के लिए पाकिस्तान के अनुरोध पर कोई आपत्ति नहीं होने पर, चेयर ने अपील को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तानी सरकार द्वारा यूएनएससी प्रस्ताव का अनुपालन करते हुए हाफिज सईद के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए थे।