यमुनानगर : संयुक्त किसान मोर्चा ने नारेबाजी कर फूंका सरकार का पुतला

0
368

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर सैंकड़ों किसानों के द्वारा शुक्रवार को लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गन्ने के दाम में मात्र पांच रुपये बढ़ाकर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। उन्होंने कहा कि जहां पिछले 7 साल में डीजल के दाम 60 रुपये प्रति लीटर से बढकर 90 रुपये हो गया है। खेती के लिए बीजों व खाद्य के दाम भी आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने गन्ने के दाम सिर्फ पांच रुपए बढ़ाकर किसान को भीख देने का काम किया है। इसका विरोध करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा विधानसभा में किसानों की भूमि को लेकर बिल में संशोधन किया है कि किसान की जमीन को सरकार अधिग्रहण करते समय अब कोई भी सहमति नहीं लेगी और जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ऐसा नहीं था जहां भी जमीन अधिग्रहण की जानी है। उस इलाके के 70 प्रतिशत किसानों की सहमति होना जरूरी होती थी लेकिन अब राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार देश और प्रदेश को कापोर्रेट को बेचने पर लगी है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों काले कृषि कानूनों को सरकार रद्द नही करती तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। और उन्होंने कहा कि 9 महीने से किसान अपनी लडाई लड रहा है। भविष्य में भी किसान अपनी लड़ाई जारी रखेगा। इस मौके पर जिला डायरेक्टर मंदीप रोड छप्पर, जरनैल सिंह सांगवान सहित भारी संख्या में किसान शामिल हुए ।