- जाट भवन में हुआ भाईचारा सम्मेलन
Aaj Samaj (आज समाज), United Kisan Morcha, रोहतक, 18 अगस्त:
आज संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा रोहतक के जाट भवन में भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा- पंजाब के अनेक किसान संगठनों ने भाग लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी चंचल नांदल एवं संचालन हर्षदीप गिल ने किया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार खेती-किसानी, रोजगार, महँगाई के मुद्दों पर पूर्ण तौर पर विफल हो चुकी है और अब अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा- आरएसएस के पोषित संगठनों द्वारा हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है, सभी किसान संगठनों ने तय किया कि भाजपा-आरएसएस के धार्मिक व जातीय उन्माद के एजेंडे को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
इस सम्मलेन में कई बड़े फैसलें लिए गए। जिसमें 22 अगस्त को पंजाब एवं हरियाणा के तमाम जिलों में बड़े सामाजिक प्रतिनिधिमंडल जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करके भडक़ाऊ बयानबाज़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग करेंगे और आगामी सप्ताह में एक सौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाईचारे एवं शांति का पैगाम ले कर नूंह-मेवात, गुडगांव, पलवल के बड़े गांवों के दौरे पर जाएगा। धार्मिक यात्राओं में शांति बनाए रखे।
ये रहे मौजूद
इस सम्मेलन में मुख्य तौर पर काका सिंह कोटड़ा (बीकेयू एकता सिद्पुर, पंजाब), हरिकेश काबरछा (खटकड़ टोल कमेटी), सुखजिंदर सिंह खोसा (पंजाब), जरनैल ङ्क्षसह चहल, लखविंदर सिंह औलख, अभिमन्यु कोहाड़, जफर खान मेवाती, राजू सहरावत, बलवान लोहान, दशरथ मलिक, कुलविंदर सिंह, तरसेम सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Narayan Seva Sansthan : हरियाणा में बनेगा नारायण सेवा संस्थान का पहला सेवा केंद्र
यह भी पढ़ें : Double Murder Case : बरनाला के गांव सेखा में डबल मर्डर केस निकला “ड्रामा”
Connect With Us: Twitter Facebook