Aaj Samaj (आज समाज), United Arab Emirates, दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को मैप में भारत का हिस्सा दिखाया है। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का यूएई के उप प्रधानमंत्री सैफ बिन जायद अल नाहयान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (आईएमईसी) से जुड़ा एक मैप नजर आ रहा है। इस मैप में यूएई ने पीओके को भारत का हिस्सा दिखाया है

  • उपप्रधानमंत्री ने जारी किया जी20 समिट का वीडियो

वीडियो में तारीफ करते दिख रहे जो बाइडेन

और वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूएई की तारीफ कर रहे हैं। वह कहते हैं कि यूएई नहीं होता तो शायद आज हम आईएमईसी प्रोजेक्ट के मामले में यहां तक नहीं पहुंच पाते। ये डिप्लोमैटिक कदम भारत के साथ यूएई के मजबूत रिश्ते दिखाता है। साथ ही ये भारत की क्षेत्रीय अखंडता को भी मजबूत करता है। इससे पहले मार्च में दुबई के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर एम्मार समूह ने श्रीनगर में एक मॉल प्रोजेक्ट की नींव रखी थी। 10 लाख स्क्वायर फीट में बन रहा ये मॉल कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहला बड़ा विदेशी प्रोजेक्ट है।

पाकिस्तान का नजदीकी है यूएई

यूएई उन अरब देशों में से एक है जो पाकिस्तान के नजदीकी हैं। उनकी दोस्ती का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को यूएई ने भंडार बढ़ाने के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर की मदद की थी। यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी यूएई पाकिस्तान को कर्ज देकर मदद कर चुका है। पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले और जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद खराब हो गए थे।

कश्मीर पर भारत के खिलाफ बयान देने से बचता है यूएई

पाकिस्तान से अच्छे संबंध होने के बावजूद यूएई कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ कोई भी बयान देने से बचता है। 2019 में जब भारत ने कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म किया था तो यूएई ने इसे भारत का आंतरिक मसला बताया था, जबकि पाकिस्तान भारत के इस एक्शन पर अरब देशों से कड़ी प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहा था।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook