Unique Relationship : महिला ने सेलरी पर रखा ब्वॉयफ्रेंड

0
516

हर माह 15 लाख करती है खर्च, घर के सारे काम भी करवाती है

आज समाज डिजिटल, लंदन:

समाज में हर रोज नए तरह के प्रेम किस्से सुनने को मिलते हैं। यह अपने आप में काफी अनोखे होते हैं। आजकल ऐसा ही एक किस्सा सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हो रहा है। एक 44 वर्षीय महिला अपने बॉयफ्रेंड को फिक्स सैलरी देती है। महिला का बॉयफ्रेंड उम्र में उससे 15 साल छोटा है। वह सोशल मीडिया पर इस रिलेशनशिप के बारे में काफी कुछ बयान करती रहती है। जूली नाम की महिला ने टिक टॉक अकाउंट पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में कई बातें बताई हैं।

15 साल छोटा है (woman kept boyfriend on salary)

जूली ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी उम्र 44 साल है, जबकि उसका ब्वॉयफ्रेंड 29 साल का है। जूली ने कहा कि वह उसपर अच्छे-खासे पैसे खर्च करती है, ताकि वो उससे कुछ भी करा सके। जूली उससे खाना बनाने से लेकर पूल की सफाई तक, घर के सारे काम कराती है। महिला ने अपने टिकटॉक वीडियो में बताया है कि इसके लिए वो उसे हर वो चीज लाकर देती है, जो उसे चाहिए। वो एक महीने में उस पर 15 लाख रुपए खर्च करती है।

हर माह देती है मोटी सेलरी (woman kept boyfriend on salary)

एक समाचार में छपी खबर के मुताबिक, जब लोगों ने महिला से पूछा कि वो अपने पुरुष मित्र को कितना भुगतान करती है, तो महिला ने हल्के-फुल्के अंदाज कहा कि एक महीने में 11 लाख के करीब। दोनों के रिलेशनशिप में उम्र के अंतर को लेकर कई लोग महिला को ताने भी मारते हैं, लेकिन वो उसकी परवाह नहीं करती।