रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने पर पूरे देश में खुशी की लहर है। सभी केंद्र सरकार और पीएम मोदी का धन्यवाद अपने-अपने अंदाज में कर रहे हैं। कहीं नाच गाना हो रहा है तो कहीं लोग टैटू बनवा रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी की एक अनोखी प्रशंसक देखने को मिली। जिसने पीएम मोदी के इस फैसले की खुशी जाहिर करने के लिए अपनी पीठ पर ही पीएम मोदी का पोट्रेट बना लिया। झारखंड की राजधानी रांची में रहने वाली यह लड़की रिधी शर्मा केवल 21 साल की है लेकिन वह पीएम मोदी की जबरदस्त फैन है। रिधी शर्मा जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के खत्म होने पर प्रधानमंत्री की ऐसी दीवानी हुई कि उन्होंने अपनी पीठ पर प्रधानमंत्री मोदी का पोट्रेट ही बनवा लिया। रिधी ने आईएएनएस से कहा, मैं प्रधानमंत्री की प्रशंसक प्रारंभ से ही हूं। उनके हार्डवर्क का कोई जवाब नहीं। किसी के लिए भी अनुच्छेद 370 हटाना और तीन-तलाक को अपराध बनाना एक साहसिक फैसला है। मोदी के फैसला लेने के अंदाज से प्रभावित रिधी रांची में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। वे कहती है, सभी लोगों का जश्न मनाने का अपना तरीका होता है। मैं पीठ पर प्रधानमंत्री की तस्वीर बनाकर जश्न मना रही हूं। यह पोट्रेट छह घंटे में बना। बता दें कि कई लोग अपनी बांह पर कमल का फूल या पीएम मोदी का टैटू बनवा रहे हैं लेकिन रिधी इन सबसे अलग है।