मनोज वर्मा, कैथल:
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी वर्कर्स यूनियन कैथल संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की सिंचाई विभाग की मीटिंग नवनियुक्त ब्रांच प्रधान संदीप हेलवा एवं इंद्र जांगड़ा की अध्यक्षता में ज्वाहर पार्क में आयोजित हुई।
वर्कलोड के अनुसार हों नए पद सृजित
इसमें जिला प्रधान पृथ्वी सिंह, जिला सचिव राजकुमार नापा और राज्य कमेटी सदस्य मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए हरियाणा सरकार की अनुचित नीतियों के बारे में कर्मचारियों को बताया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के रवैये को देखते हुए राज्य कमेटी द्वारा पंचकूला हेड क्वार्टर पर आंदोलन चलाने की पुरजोर तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने व नए वर्क लोड के अनुसार नए पद सृजित किए जाएं । सिंचाई विभाग ने कई पद आनन-फानन में मर्ज कर दिए जैसे ड्राइवर, कैनाल गार्ड से बेलदार, आॅपरेटर, स्टोर कीपर आदि, जोकि पूर्णतया अनुचित है।
26 को पंचकूला में पहुंचेंगे कर्मचारी
सरकार विभाग को सिकुड़ने जा रही है जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अत: सभी कर्मचारियों से अनुरोध है कि 26 अगस्त से पंचकूला में शुरू किए जा रहे अनिश्चितकाल धरना में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी पहुंचे। इस मौके पर ब्रांच उपप्रधान, सतीश कुमार, अनिल कुमार, श्रवण, मनीष जडौला, संगठन सचिव राजपाल ,उपप्रधान गुरजंट सिंह, कैशियर देवी दत्त विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के बैन एसवाईएल गीत पर नई सूचना, इसे पढ़ें
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान