Union Public Service Commission : गांव देवास के होनहार छात्र अक्षय कुमार ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

0
265
छात्र अक्षय कुमार का फाइल फोटो।
छात्र अक्षय कुमार का फाइल फोटो।
  • संघ लोक सेवा आयोग की स्वास्थ्य सेवा परीक्षा में प्राप्त की 128वीं रैंक

Aaj Samaj (आज समाज), Union Public Service Commission, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपमंडल के गांव देवास के होनहार छात्र अक्षय कुमार पुत्र राजकुमार ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर की संयुक्त स्वास्थ्य सेवा परीक्षा में 128वीं रैंक हासिल कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

पढ़ाई में हमेशा अब्बल आता रहा है अक्षय कुमार

परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए छात्र के चाचा मास्टर पंकज कुमार ने बताया कि उसके बड़े भाई राजकुमार जो कि खुद सरकारी विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत है, उनका बड़ा लड़का अक्षय कुमार शुरू से ही पढ़ाई में हमेशा अब्बल आता रहा है साथ ही अक्षय बहुत ही होशियार व होनहार छात्र रहा है ।

अक्षय ने 128वीं रैंक की प्राप्त

जिसने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश उत्तराखंड से एमबीबीएस पूरी की। उसके बाद वर्तमान में सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर राजस्थान से एमडी कर रहा है। यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्वास्थ्य सेवा परीक्षा बीते वर्ष 2022 में हुई थी, जिसका अंतिम परिणाम 2 जून 2023 को आया है। जिसमें अक्षय ने 128वीं रैंक प्राप्त की है I

अक्षय की इस उपलब्धि पर दादा ऑन सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त महावीर प्रसाद, सूबेदार साधुराम, हवलदार सुभाष चंद्र, सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, ठेकेदार ग्यारसी लाल जांगिड़, मास्टर पंकज कुमार लंबरदार, अनूप कुमार पोस्टमास्टर, विनोद कुमार, भाई अंकित व लव ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें : Srikrishna School Mahendragarh ने बॉक्सिंग में जीते छः गोल्ड व दो सिल्वर मेडल

यह भी पढ़ें :  Narayan Seva Sansthan : दुःख के बिना सुखानुभूति भी नहीं

Connect With Us: Twitter Facebook