संजीव कुमार, रोहतक :
हरियाणा पावर कापोर्रेशन एससी/बीसी इम्पलाईज यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल आज सर्कल सचिव बिजेन्द्र भाटिया की अध्यक्षता में बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मिला। जिसमें मुख्य मुद्दा बिजली विभाग की टीम के साथ संजय नगर में कर्मचारियों के साथ पथराव व मारपीट की गई तथा एसीएम प्रदीप कुमार जोकि वीडियोग्राफी कर रहा था उसका कैमरा छीनकर तोड़ दिया गया। इसके अलावा इस टीम में सुनील कुमार जेई, एसीएम संजीव कुमार, अशोक कुमार, नवीन कुमार आदि शामिल थे। इस पूरी टीम के साथ अमरजीत, अनिल व जसवंत आदि ने मारपीट, पथराव, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी। सिटी यूनिट के प्रधान राज सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। जिससे कर्मचारी भय मुक्त होकर विभाग का कार्य अच्छी प्रकार से कर सकें। राज्य वरिष्ठ उपप्रधान पवन भालौट व उप प्रैस सचिव विनोद रोहिल्ला ने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं होती है तो यूनियन आन्दोलन को मजबूर होगी। जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मदारी प्रशासन की होगी। इस मामले पर सिटी सब डिविजन नं. 1 के एसडीओ वतन सिंह, सिटी डिविजन के एक्सईएन महताब सिंह व अधीक्षक अभियंता ए.के. यादव ने यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी कर्मचारी के साथ कोई भी दुर्व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाई जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से यूनिट सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील दहिया, आॅडिटर सुरेश कुमार, सब अर्बन यूनिट प्रधान विजय रंगा, सचिव अनूप कुमार, डी.एस. यूनिट प्रधान नवीन यादव, महम प्रधान प्रदीप कुमार, विजेन्द्र, कलानौर प्रधान पवन कुमार, विकास, रोशन व अशोक कुमार जेई आदि मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.