Karnal News: लिबर्टी शूज कंपनी के मालिक की बेटी से हुई केंद्रीय मंत्री शिवराज के बेटे की सगाई

0
177
लिबर्टी शूज कंपनी के मालिक की बेटी से हुई केंद्रीय मंत्री शिवराज के बेटे की सगाई
Karnal News: लिबर्टी शूज कंपनी के मालिक की बेटी से हुई केंद्रीय मंत्री शिवराज के बेटे की सगाई

17 अक्टूबर को दिल्ली के एक होटल में हुआ सगाई समारोह
Karnal News (आज समाज) करनाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे जल्द ही शादी के बंधन में बधेंगे। शिवराज सिंह के बेटे की सगाई हरियाणा के करनाल में स्थित लिबर्टी शूज कंपनी के मालिक अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से हो चुकी है। गत 17 अक्टूबर को दिल्ली के होटल में सगाई समारोह हुआ। समारोह में दोनों परिवारों के संगे-संबंधी मौजूद रहे। अनुपम बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर। उनके दो ओर बडे भाई है।

सबसे बड़े भाई शम्मी बंसल हैं, जो कंपनी के एमडी हैं। दूसरे नंबर पर रमन बंसल हैं। शम्मी और रमन करनाल में रहते है। जबकि अनुपम बंसल गुरुग्राम में रहते है। अमानत बंसल ने हाल ही में आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की है। उनकी मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन आफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स आफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।

पीएम को दिया शादी में शामिल होने का निमंत्रण

शिवराज सिंह चौहान ने सितंबर महीने में ही सगाई की जानकारी दे दी थी। शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान शिवराज की पत्नी साधना और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल मौजूद रहे। सगाई से एक दिन पहले ही चौहान ने पीएम मोदी को दोनों बेटों की शादी में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है।

यह भी पढ़ें : Karmayogi Saptah: पीएम मोदी आज करेंगे नेशनल लर्निंग वीक की शुरुआत