Union Minister Nitin Gadkari: सड़क नेटवर्क में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर

0
374
Union Minister Nitin Gadkari
सड़क नेटवर्क में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर : नितिन गड़करी

Aaj Samaj (आज समाज), Union Minister Nitin Gadkari, नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत सड़क नेटवर्क के मामले मे दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने मंगलवार को मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों पर यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले नौ वर्षों में किए गए केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों के तहत देश के सड़क नेटवर्क में 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

  • विकास कार्यों के तहत नेटवर्क में 59 प्रतिशत की वृद्धि

देश का सड़क नेटवर्क करीब 1,45,240 किलोमीटर

गडकरी ने बताया कि आज के समय में देश का सड़क नेटवर्क करीब 1,45,240 किलोमीटर है जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में यह केवल 91,287 किलोमीटर ही था। इस तरह देश के सड़क नेटवर्क में पिछले नौ वर्षों के दौरान 59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क नेटवर्क के अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंचने के साथ ही सड़क निर्माण के क्षेत्र में भारत ने सात विश्व रिकॉर्ड भी कायम किए हैं।

टोल से मिलने वाला राजस्व बढ़कर 41,342 करोड़ हुआ

नितिन गडकरी ने कहा कि बीते नौ वर्षों में टोल से मिलने वाला राजस्व भी 4,770 करोड़ रुपए से बढ़कर 41,342 करोड़ रुपए हो चुका है। सरकार का लक्ष्य टोल राजस्व को वर्ष 2030 तक 1.30 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि टोल संग्रह के लिए फास्टैग प्रणाली का इस्तेमाल किए जाने से टोल प्लाजा पर वाहनों के इंतजार करने का समय घटकर 47 सेकंड रह गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस समय को 30 सेकंड के भीतर लाने के लिए कुछ और कदम उठा रही है।

एनएचआईए ने सात विश्व रिकॉर्ड बनाए

नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए) के योगदान का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2019 से, एनएचआईए ने देश भर में 30,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्गों का निर्माण किया है, जिसमें कई प्रमुख एक्सप्रेस वे शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसी के साथ एनएचआईए ने इस अवधि के दौरान सात विश्व रिकॉर्ड बनाए। इस साल मई में प्राधिकरण ने 100 घंटे के अंदर 100 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेस वे बिछाया।

उत्तर प्रदेश में आगामी गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई। पिछले साल अगस्त में, एनएचआईए ने 105 घंटे और 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में एनएच-53 पर अमरावती और अकोला के बीच 75 किमी लगातार एकल बिटुमिनस कंक्रीट सड़क का सफलतापूर्वक निर्माण करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook