पिछले 20 दिन से अस्पताल में चल रहा था ईलाज
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जुझ रहे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे का बुधवार सांय दिन हो गया। पिछले करीब 20 दिन से वैभव खट्टर का ईलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था। बुधवार सांय वैभव खट्टर ने अंतिम सांस ली। वैभव खट्टर मनोहर लाल के भाई चरणजीत खट्टर के बेटे है। चरणजीत खट्टर रोहतक के प्रीत विहार में रहते है। चरणजीत खट्टर के दो बच्चे (एक बेटा व एक बेटी) हैं। बेटे वैभव खट्टर (गोरू) की ब्रेन ट्यूमर के कारण मौत हो चुकी है। वैभव खट्टर की उम्र करीब 30 वर्ष थी और वह अविवाहित थे। वैभव खट्टर ने एलएलबी की पढ़ाई की हुई थी।
यह भी पढ़ें : Delhi Pollution : हवा में जहर, दिल्ली पे कहर, कौन जिम्मेदार ?