संविधान गौरव समारोह एवं राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री ने की शिरकत
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने संपन्न लोगों से आरक्षण का लाभ छोड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण केवल वंचित लोगों के लिए होना चाहिए। जो लोग संपन्न हो चुके है। उन्हें अब आरक्षण का लाभ उठाना बंद कर देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में संविधान गौरव समारोह एवं राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी निकाय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने जो 22 संशोधन किए वह वंचित लोगों के लिए किए गए। उन्होंने कहा कि आरक्षित वर्ग में जो सम्पन्न व्यक्ति नहीं है उसको रिजर्वेशन का लाभ मिले। यही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि जरूरतमंद लोगों को आरक्षण का लाभ मिले। एमडीयू के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर समाज कल्याण के लिए कार्य करने तथा राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने तथा समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ सामाजिक जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। एमडीयू भी इस दिशा में काम कर रहा है।
मोदी सरकार ने अंबेडकर से जुड़े स्थान को पंचतीर्थ के रूप में विकसित
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अंबेडकर से जुड़े स्थान को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है। जब अंबेडकर विदेश में अध्ययन करने गए थे, तो जिस घर में वे रुके थे, उसे सरकार ने खरीद लिया। जब पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बने, तो बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर या सरदार वल्लभभाई पटेल को पीएम बनाना था। लेकिन जो हुआ, वह सबके सामने है।
ये भी पढ़ें : Jharkhand News: धनबाद में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर 80 छात्राओं को शर्ट उतारने के निर्देश देने का आरोप