कहा- आज तक नहीं ली किसी संग सेल्फी
भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे मनोहर लाल खट्टर
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के विधानसभा क्षेत्र गुहला से भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर के पक्ष में गांव सीवन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक युवक को काफी खरी-खरी सुना दी। युवक केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के संग एक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। तभी केंद्रीय मंत्री ने हाथ पकड़कर युवक को रोक लिया। यहीं नहीं खट्टर ने युवक को कहा कि आज तक मैंने किसी के साथ अकेले में सेल्फी नहीं ली है। ना ही सेल्फी लेने की परमिशन होती है। खट्टर ने युवक से कहा कि अगर फोटो लेनी है तो सबके साथ लो नहीं तो रहने तो दो। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जनसभा को संबोधित करने हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि हमने युवाओं को बिना किसी पर्ची-खर्ची के नौकरियां दी। कांग्रेस ने नौकरियों ने नाम पर युवाओं का ठगा है। बिना पैसे और सिफारिश के कांग्रेस राज में नौकरी नहीं मिलती थी। कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार चरम पर था। इस चीज की बोली गलती थी। भाजपा ने जब प्रदेश की सत्ता संभाली तो सबसे पहले भ्रष्टाचार पर ही लगाम कसी। आज बिना किसी पैसे के घर बैठे लोगों के काम हो रहे है। पोर्टल के माध्यम से ही घर बैठे लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनेंगी। विपक्ष जनता को झूठ बोलकर प्रचार करने में जुटा है।
यह पहला मौका नहीं है जब केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कड़ा रूख अपनाया हो। इससे पहले भी खट्टर चुनाव प्रचार के दौरान हिसार में एक जनसभा से युवक को बाहर निकालने के लिए सुरक्षा कर्मियों को निर्देश देते है। खट्टर हिसार से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे। तभी पीछे से एक युवक प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने और हिसार से भाजपा प्रत्याशी के हारने की बात कहता है। यह सुन मनोहर लाल खट्टर गुस्सा हो जाते है। वह युवक को सभा से बाहर जाने को कहते है। तभी व वह अपने सुरक्षा कर्मियों से युवक को बाहर निकालने के लिए कहते है। इस घटना पर खट्टर सफाई देते हुए कहते है कि हिसार सीट पर भाजपा का एक ही प्रत्याशी है वह है डॉ. कमल गुप्ता।
कांग्रेस नेता भी कार्यकर्ताओं का अपमान करने में पीछे नहीं है। अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के कलायत से प्रत्याशी के पिता व हिसार से सांसद जय प्रकाश भी दीपेंद्र हुड्डा की सभा में मंच पर एक कांग्रेसी कार्यकर्ता को लात मार देते है। संसाद जेपी के बेटे विकास सहारण कांग्रेस की टिकट पर कलायत से चुनाव लड़ रहे है।
वहीं सांसद जयप्रकाश बेटे को कलायत से कांग्रेस प्रत्याशी बताते हुए नामाकंन करवा देते है। इस दौरान वह जनसभा को संबोधित करते हुए कहते है कि मैं ही कांग्रेस हूं। लाली पाउडर लाने से कोई नेता नहीं बन जाता है। अगर बन जाता तो मैं भी लगा लेता। यह टिप्पणी उन्होंने कांग्रेस से बागी होकर आजाद चुनाव लड़ रही अनीता ढूल को लेकर की थी। अनीता ढूल भी कलायत से कांग्रेस की टिकट की प्रबल दावेदार थी। जेपी द्वारा की गई टिप्पणी पर महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था। ढूल खाप भी जेपी के विरोध में उतर आई थी।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Encounter: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…