Union Minister Babul Supriyo said that no action will be taken against the student who misbehaves: केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा, बदसलूकी करने वाले छात्र के खिलाफ नहीं करेंगे कोई कार्रवाई

0
207

हिटी,कोलकाता। जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों ने राज्यपाल और बाबुल सुप्रियों को यूनिवर्सिटी का यूनिवर्सिटी में प्रवेश का विरोध कर रहे थे। इस मामले में बाबुल सुप्रियों भी कई घंटे फंसे रहे। वहां बाबुल सुप्रियों के साथ कई छात्रों ने बदसलूकी भी की। बता दें कि एक दिन पहले केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक फोटो ट्वीट किया था जिसमें एक शख्स गुरुवार की शाम को जादवपुर यूनिवर्सिटी में उनका बाल पकड़कर खींच रहा था। हालांकि, उन्होंने हमलावर की मां से कहा कि वे उनके बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। सुप्रियो ने ट्वीट करते हुए लिखा- ह्लआंटी, कृप्या आप चिंता न करें। मैं आपके बेटे को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा। मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि वह अपने गलतियों से सीखे। मैंने किसी के भी खिलाफ पुलिस शिकायत नहीं की है और न ही किसी को इसकी इजाजत दी है। अपनी चिंताओं को छोड़िए और जल्द स्वस्थ हो जाइये। मेरा आपको प्रणाम है। बता दें उस लड़के की मां रूपाली बल्लव है जो देबन्जन बल्लव चटर्जी की मां है और जो कैंसर से जूझ रहीं हैं।