Aaj Samaj (आज समाज), Union Minister Anurag Thakur, करनाल, 22 जून, इशिका ठाकुर : पानीपत की अनाज मंडी में 24 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली गौरवशाली भारत रैली में बतौर मुख्यतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिरकत करेंगे।पानीपत में आयोजित होने वाली गौरवशाली भारत रैली की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने बताया कि 24 जून को पानीपत की अनाज मंडी में करनाल लोकसभा की “गौरवशाली भारत” नाम से भव्य रैली होगी। यह रैली मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित होगी और इसमें बतौर मुख्यतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुचेंगे। इस रैली को लेकर जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं।
मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि गुरुवार को पानीपत में होने वाली इस रैली की तैयारियों को लेकर करनाल लोक सभा सांसद संजय भाटिया के मार्गदर्शन में एक बैठक ली गई। इस बैठक में हरियाणा भाजपा के संगठन मंत्री रविंद्र राजू ने रैली की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विचारों को सुनने के लिए 24 जून को भारी संख्या में करनाल लोकसभा से जनसैलाब उमड़ेगा।
इस बैठक में राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार, दोनों जिलों के प्रभारी, दोनों जिलों के जिलाध्यक्ष, पानीपत विधायक प्रमोद विज, घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, पानीपत मेयर अवनीत कौर, मीडिया कोर्डिनेटर रणदीप घनघस सहित दोनों जिलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Karnal Municipal Corporation : सम्पत्ति मूल्यांकन के घर-घर बटेंगे नोटिस, अगले सप्ताह से काम होगा शुरू-निगमायुक्त
यह भी पढ़ें : India Help Mission Organization : गौरव पाडला व उनकी धर्मपत्नी को भारत हेल्प मिशन संस्था ने किया सम्मानित
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…