केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाक मंत्री के बयान पर जताई आपत्ति

0
392
Union Minister Anurag Thakur

आज समाज डिजिटल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक ओर जहां कड़ी आपत्ति जताई है वहीं दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भुट्टो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बीजेपी वर्कर्स ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर इस मामले पर प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान की हरकतों और मंसूबों को पूरी दुनिया देख चुकी है – केंद्रीय मंत्री

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बयान बेहद शर्मनाक था। उन्होंने यह भी कहा कि 1971 में आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान को हराया था। शायद वे अभी भी इसी दर्द में हैं। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की हरकतों और मंसूबों को पूरी दुनिया देख चुकी है। ये लंबे समय से आतंकियों को पनाह दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। अमेरिका ने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया और भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ओर से संयुक्त राष्ट्र में फिर कश्मीर का राग अलापने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने कहा, ओसामा बिन लादेन की मेजबानी करने वाले और पड़ोसी देश की संसद पर आतंकी हमला कराने वाले देश की विश्वसनीयता ऐसी नहीं है कि वह इस परिषद में आकर उपदेश दे।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारत पर सियासी हमले करने में जुटे हैं। गुरुवार को बिलावल ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने भुट्टो ने बिना नाम लिए जम्मू और कश्मीर के संदर्भ में कहा कि विवाद के पक्ष एक दिन बहुपक्षीय प्रक्रिया, एक दिन बहुपक्षीय सुधारों की वकालत नहीं कर सकते हैं और अगले दिन वह द्विपक्षीय रास्ते पर जोर देते हैं और अंतत: एकतरफा कार्रवाई करते हैं।

भुट्टो न यह दिया था बयान

गौरतलब है कि बिलावल भुट्टो ने न्यूयार्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी हदे पार करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीएम बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को आरएसएस का प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री करार दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत सरकार हिटलर की विचारधारा में विश्वास करती है।

ये भी पढ़ें : तवांग झड़प पर संसद में फिर हंगामा, उपसभापति के आसन तक पहुंचे कांग्रेसी

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook