Union Home Ministry: सीआईएसएफ को दी गई संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी

0
164
Union Home Ministry
सीआईएसएफ को दी गई संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी

Aaj Samaj (आज समाज), Union Home Ministry, नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में चूक हुई चूक के बाद सेफ्टी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके अनुसार संसद की कार्यवाही के दौरान संसद के अंदर आने और जाने वाले गेट की सुरक्षा सीआईएसएफ करेगी। सीआईएसएफ गेस्ट की सुरक्षा और फ्रिस्किंग का भी काम करेगी। इससे पहले दिल्ली पुलिस और पार्लियामेंट सिक्योरिटी से जुड़े लोग गेट की सुरक्षा के लिए तैनात रहते थे। सीआईएसएफ के जवानों ने संसद सुरक्षा को लेकर अपनी गतिविधियों पर काम करना शुरू कर दिया है। बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है।

नए और पुराने संसद भवन परिसर का नियंत्रण

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सीआईएसएफ को नए और पुराने संसद भवन परिसर का नियंत्रण दिया जाएगा जहां हवाई अड्डे जैसी सुरक्षा व्यवस्था होगी, जिसमें व्यक्ति और सामान की जांच एक्स-रे मशीन व मेटल डिटेक्टर से होगी तथा जूतों, भारी जैकेट और बेल्ट को एक ट्रे में रखकर एक्स-रे मशीने से जांच करने का भी प्रावधान है।

विजिटर व उनके सामान की जांच के लिए 140 कर्मी

बता दें कि विजिटर व उनके सामान की जांच के लिए 140 कर्मियों की सीआईएसएफ टीम को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा मौजूदा संसद सुरक्षा सेवा, दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ का संसदीय ड्यूटी समूह भी संसद क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान करेगा। गौरतलब है कि सीआईएसएफ में करीब 1.70 लाख कर्मी हैं और यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आता है। इसके पास देश के 68 नागरिक हवाई अड्डे के अलावा एयरोस्पेस और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का भी जिम्मा है।

लोकसभा कक्ष में कूद गए थे दो लोग

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को 2001 को आतंकियों ने संसद पर खौफनाक हमला किया था। इस साल 13 दिसंबर को उसी हमले की बरसी थी, जब संसद में शून्यकाल के दौरान दो लोग, सागर शर्मा और मनोरंजन डी दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे। और फिर उन्होंने अंदर स्मोक अटैक किया। हर तरफ पीली गैस छोड़ी और नारे लगाए। इससे पहले कि वो लोग कुछ और हरकत कर पाते कुछ सांसदों ने उन दोनों को दबोच लिया था।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.