Union Home Ministry News: फर्जी दस्तावेजों के सहारे केंद्रीय गृह मंत्रालय के कार्यालय में घुसा युवक गिरफ्तार

0
326
Earlier, the said accused were arrested by CIA-1 police and the transformer theft gang was busted
Earlier, the said accused were arrested by CIA-1 police and the transformer theft gang was busted

Aaj Samaj (आज समाज), Union Home Ministry News, नई दिल्ली: संसद के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालय में फर्जी दस्तावेजों के सहारे घुसे एक युवक को गिरफ्तार किया है।

आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह

दिल्ली के कर्तव्य पथ थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार आदित्य किस मकसद से फर्जी आईडी पर घुसा, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्पेशल सेल और अन्य एजेंसियां भी आरोपी से पूछताछ कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी से जालसाजी करने के इरादे से अंदर घुसा था।

13 दिसंबर को लोकसभा में डेस्क पर कूदे थे दो लोग

लोकसभा में बीते साल 13 दिसंबर 2023 को दो युवक दर्शक दीर्घा से डेस्क पर कूदे और कलर स्मॉग निकालने लगे। इस दौरान पूरे हॉल में धुंआ हो गया। वहीं, उनके साथी भी संसद के बाहर इसी तरह का प्रदर्शन कर लगे। आरोपियों ने जांचकतार्ओं को बताया था कि उनका मकसद मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करना था। इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook