Union Home Ministry: हनुमान जयंती पर सतर्क रहें राज्य सरकारें, कायम रहे कानुन एवं व्यवस्था

0
209
Union Home Ministry
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Union Home Ministry: देश के कई हिस्सों में रामनवमी पर हुई हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है और गृह मंत्रालय ने अब हनुमान जयंती को लेकर एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि इस बार छह अप्रैल यानी गुरुवार को हनुमान जयंती है और इसी की तैयारी को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा है। इसके अलावा त्योहार का शांतिपूर्ण पालन सुनिश्चित करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी करने की हिदायत दी है।

  • रामनवमी पर देश में कई जगह में हुई है हिंसा
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से फोन पर भी बात कर राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली है। सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने राज्यपाल सीवी बोस से भी बात कर राज्य में कानून व्यवस्था की जानकारी ली है। उन्होंने राज्य में, विशेष रूप से हावड़ा के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति जानने की कोशिश की।

दोषियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी : राज्यपाल

राज्यपाल ने हावड़ा में हुई हिंसा पर कहा है कि जो लोग इस भ्रम में हिंसा का सहारा लेते हैं कि वे लोगों को धोखा दे सकते हैं, उन्हें जल्द ही एहसास होगा कि वे मूर्खों के स्वर्ग में हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा के दोषियों को पकड़कर कानून के सामने लाने के लिए प्रभावी और ठोस कार्रवाई की जाएगी।

बंगाल में बम फेंकना आम बात : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बंगाल में चुनाव हो या उसके बाद हजारों लोगों के ऊपर पथराव, आगजनी, बम फेंकना ये आम बात बन गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गुरुवार की हिंसा के सिलसिले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि झड़प में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राम नवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हावड़ा में हुई हिंसा के बाद, बंगाल सरकार ने शुक्रवार को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को जांच सौंपी है।

ममता सरकार बताए, शांति कायम रखने के लिए क्या कदम उठाए : हाईकोर्ट

कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार से पूछा है कि हनुमान जयंती को देखते हुए राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही अदालत ने राज्य सरकार को हनुमान जयंती के मौके पर शांति बनाए रखने में पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय बलों की मांग करने का निर्देश दिया है।

हाईकोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकार को रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम और हिरणमय भट्टाचार्य की पीठ ने राज्य सरकार को इस संबंध में एक पूरक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया, जिसमें रिसड़ा में हिंसा के कारणों के बारे में जानकारी मांगी गई थी।

यह भी पढ़ें : Supreme Court On ED-CBI Case: ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग मामले में याचिका पर सुनवाई से इनकार