• 14 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री पहुचेंगे करनाल, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
  • डीजीपी और करनाल के उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

प्रवीण वालिया, करनाल:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले रविवार को हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने मधुबन पुलिस अकादमी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी और करनाल के उपायुक्त अनीश यादव मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और परेड की रिहर्सल भी करवाई।

14 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री पहुचेंगे करनाल

इसके बाद डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को करनाल पहुचेंगे। यहां वे मधुबन पुलिस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति कलर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा और हरियाणा पुलिस दोनों के लिए गर्व की बात है कि उन्हें राष्ट्रपति कलर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। गृह मंत्री मधुबन पुलिस अकादमी के वच्छेर स्टेडियम में आयोजित होने वाली परेड की सलामी भी लेंगे। डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज , अन्य कैबिनेट मंत्री व गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री हरियाणा पुलिस की कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी करेंगे।

डीजीपी पीके अग्रवाल ने हरियाणा कोआपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ-साथ गृह मंत्री भाजपा की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। डीजीपी ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।

उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश

उपायुक्त अनीश यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के संबंध में सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के लेकर सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी में कतई कोई कौताही न बरते।

इस दौरानअन्य अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान एसपी गंगाराम पूनिया, सीटीएम अमन कुमार, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम इंद्री राजेश पूनिया, शुगर मिल एमडी डॉ. पूजा भारती, सिविल सर्जन डॉ. योगेश कुमार शर्मा, बिजली विभाग के एक्सईएन सोमवीर भालोठिया, हैफेड के डीएम उधम सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – पार्षद के साथ मिलकर सेक्टर-6 की लंबित समस्याओं का करवाएंगे निदान : सतीश गोयल

यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक

यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook