30 बेड के आईसीयू यूनिट का किया लोकार्पण और पीजी हॉस्टल का किया शिलान्यास
Hisar News (आज समाज) हिसार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया। यहां पर उन्होंने 30 बेड के आईसीयू यूनिट का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा कंद्रीय गृहमंत्री ने पीजी हॉस्टल का किया शिलान्यास। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची के 80 हजार युवाओं को नौकरी दी है। हरियाणा का बजट आप देखेंगे तो हुड्डा साहब 36 हजार पर छोड़कर गए थे, सीएम सैनी ने इसे 2 लाख पार कर दिया। अमित शाह ने कहा कि ओपी जिंदल की पुण्यतिथि भी है। वे इस प्रदेश के बड़े राजनेता रहे हैं और देश के अग्रणी उद्योगपतियों में भी उनका नाम लिया जाता है।

इन सबके साथ-साथ, उनके संस्कार ऐसे थे कि वे कारोबार से पहले समाज की चिंता करते थे। इसी का सुफल है कि आज इतना बड़ा अस्पताल है, जहां करीब पांच लाख लोग ओपीडी में सेवा लेते हैं। लगभग हर साल 180 के आसपास बच्चे यहां से मेडिकल ग्रेजुएट और पीजी में आगे बढ़ते हैं। इस दौरान कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कैंसर अस्पताल की मांग रखी, लेकिन इसकी घोषणा नहीं हुई। इस पर सीएम सैनी ने कहा कि झज्जर में कैंसर इंस्टीट्यूट बन रहा है।

सीएम नायब सैनी की तारीफ की

अमित शाह

मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ में किस्सा सुनाते हुए शाह ने कहा कि सैनी को जब आप उनको देखोगे तो वह शांत, सौम्य और गंभीर रूप में दिखेंगे। वे कठोर शासक भी हैं। प्रशासक पर उनकी पूरी पकड़ है। जब हरियाणा में चुनाव की बारी आई तो मेरे घर पर एक मीटिंग हुई, जहां 22 निर्णय हुए। मैंने सैनी को अकेले में कहा कि बहुत कठिन है। ढाई महीने ही हैं। तब सैनी ने कहा कि नहीं, हो जाएगा।
जब चुनाव आया तो उन्होंने सब पूरा कर दिया।

हर जिले में खोलेंगे मेडिकल कॉलेज: सीएम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज केंद्रीय नेतृत्व के सहयोग से हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं। हाल ही में हमने बजट पेश किया है, जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

इस बजट के जरिए हम प्रदेश के कई जिलों में माताओं के लिए कई केंद्र खोलने जा रहे हैं। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, ढहऊ मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, सांसद नवीन जिंदल, हिसार की विधायक सावित्री जिंदल और हांसी के विधायक विनोद भयाना मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के समर्थन में आए बब्बू मान

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल से महंगी हो सकती है बिजली